नई दिल्ली।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में मारपीट होने के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है।
आप नेता संजय सिंह ने मंगलवार को बयान देकर इस मामले में कार्यवाई की बात क्या की , कि अब अन्य सियासी दलों ने निशाने साधने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच आप सांसद संजय सिंह बुधवार को स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे। ये घटनाक्रम तब सामने आया है जब मंगलवार को संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही थी।
उन्होंने स्वीकार किया था कि विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर अभद्रता की।