लखनऊ।
उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बुधवार को संयुक्त प्रेस वार्ता में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और साथ ही साथ मीडिया कक आज़ादी का दिन भी घोषित कर दिया।
प्रेस वार्ता में अखिलेश ने कहा कि जन समर्थन INDIA गठबंधन के लिए जनता में दिखाई दे रहा है, आने वाले समय में 140 करोड़ की जनता उनको 140 सीटों पर समेट देगी। उन्होंने कहा कि चौथे चरण का चुनाव खत्म हो गया है, भारतीय जनता पार्टी का झूठ जितना पहाड़ चढ़ना था चढ़ चुका, अब उतरना शुरू हो गया है। साथ ही 4 जून मीडिया की आज़ादी का भी दिन होगा।
उन्होंने कहा कि ‘बुंदेलखंड के लोग भारतीय जनता पार्टी को खंड खंड कर देंगे, INDIA गठबंधन उत्तर प्रदेश में 79 सीटें जीत रहा है।