नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस की एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक नेशनल लेवल रेसलर के पिता की जान ले ली। गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि मेट्रो स्टेशन के गेट को तोड़ते हुए अंदर घुस गई और एक बिजली के खंभे से जा टकराई। इस दौरान गाड़ी से कुचलकर मॉर्निंग वाक पर निकले एक 58 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना तरके सुबह लगभग 3:00 बजे की है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस को कॉल मिली थी कि भीकाजी कामा मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 पर एक एक्सीडेंट हुआ है। दिल्ली पुलिस की टीम यहां मौके पर पहुंची तो देखा हादसे में 58 साल के बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि एसएचओ की गाड़ी कांस्टेबल प्रदीप चला रहा था, जो कि राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड है। अभी तक इतनी रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह साफ नहीं हो पाई है। हालांकि ,साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ने जो जानकारी दी है, उससे ये भी साफ नहीं है कि घटना के समय इस गाड़ी में सिर्फ कांस्टेबल था या और भी कोई था। इस हादसे की जांच पर मृतक बैद्यनाथ की बेटी ने सवालिया निशान उठाया है। मृतक बैद्यनाथ की बेटी नेशनल स्तर की रेसलर है।