नई दिल्ली।
सोमवार को आम आदमी पार्टी दफ़्तर में अरविंद केजरीवाल ने पार्टी पार्षदों के साथ बैठक की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे जेल तो ये सोचकर भेजा था कि इनकी पार्टी बिखर जाएंगे। पार्षदों को तोड़कर एमसीडी में सरकार गिरा देंगे लेकिन उल्टा हुआ। आम आदमी पार्टी एक परिवार है। मुझे गिरफ़्तार किया तब सबसे बड़ी विपदा आई। इसके बाद या तो हम बिखर जाते लेकिन हमने इस क्राइसिस का डटकर मुकाबला किया और उन लोगों ने जिस मकसद से जेल में डाला था उसका उल्टा हुआ।
पढ़ा गीता का श्लोक:
केजरीवाल ने कहा कि हमारे वालों को कोई नहीं तोड़ सकता है, न ईडी न पैसे। गीता में लिखा है, ‘यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत’। जब-जब धर्म कमजोर होगा, और अधर्म बढ़ेगा तब चिंता मत करना, तब-तब मैं जन्म नहीं लूंगा, प्रकट होऊंगा। ये भगवान कृष्ण ने विश्वास दिया है। भगवान दो तरह से प्रकट होते हैं। एक वो तरह-तरह के रूप में प्रकट होते हैं। दूसरा वो परिस्थिति के तौर पर प्रकट होते हैं। तब आपको लगता है कि सब कुछ ठीक होने लगा है। केजरीवाल ने कहा कि जब मुझे गिरफ़्तार किया तो लगा कि 6 इस 7 महीने जेल में रहना पड़ेगा। मैं मानसिक रूप से तैयार था। मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि बीच में लौटकर आऊंगा।
15 दिन तक नहीं दिया इन्सुलिन:
उन्होंने कहा कि इन्होंने जेल के अंदर केजरीवाल को तोड़ने की कोशिश की। 15 दिन तक मुझे इन्सुलिन नहीं दिया। मुझे 20 साल से शुगर है, 10 साल से 52 यूनिट इन्सुलिन लेता हूं। शुगर हाई रहने से किडनी-लीवर खराब रहता है। मीडिया में आवाज उठाई तो मजबूरी में इन्सुलिन देनी पड़ी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे मेरी वाइफ से मिलने के लिए मना कर दिया गया था। जेल मैन्युअल के मुताबिक कमरे में मुलाकात हो सकती है। लेकिन पंजाब मुख्यमंत्री और दिल्ली मुख्यमंत्री की मुलाकात जेल की जाली से करवाई। उनका मकसद सिर्फ अपमानित करना था।
उन्होंने कहा कि जेल में मेरे कमरे में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। 13 अधिकारी मॉनिटर कर रहे थे। सीसीटीवी की फीड पीएमओ कार्यालय को भी दी गई थी। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं।
इस दौरान उन्होंने पार्षदों के साथ लोकसभा चुनाव प्रचार के तौर तरीकों पर चर्चा की. साथ ही सभी पार्षदों से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के पूरी ताकत लगाने को कहा। उन्होंने पार्षदों से ये भी कहा कि दो तारीख को मुझे वापस जाना है। चार तारीख के नतीजे मैं जेल से देखूंगा। अगर आपने मेहनत की और इंडिया गठबंधन जीत गया, तो मैं 5 तारीख को वापस आ जाऊंगा।