Saturday, April 19, 2025
Home जॉब-एजुकेशन तो ये है पोस्ट ऑफिस की पैसे डबल करने की योजना , ये है तरीका

तो ये है पोस्ट ऑफिस की पैसे डबल करने की योजना , ये है तरीका

by Watan Kesari
0 comment

वतन केसरी डेस्क।

आज के दौर में निवेश और पैसे बढाने में लोगों की खासी दिलचस्पी रहती है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें निवेश करना कई मायनों में फायदेमंद होता है। अगर आप 5 साल के लिए सेविंग करना चाहते हैं, तो आपके सामने कई ऑप्शन आते हैं। इनमें सबसे पॉपुलर नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपको 7.7% तक का ब्याज मिल जाता है, जिस पर कोई TDS नहीं काटा जाता है। पोस्ट आफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना में आप जो भी पैसा निवेश करते हैं, उसके ऊपर शानदार ब्याज तो ऑफर किया ही जाता है, बल्कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत निवेश की रकम पर टैक्स छूट का लाभ भी दिया जाता है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट :

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है। इसके बाद आप 100 रुपए के मल्टीपल यानी 1100, 1800, 2300 या 15100 रुपए में निवेश कर सकते हैं। इसकी कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। इस योजना में आपका पैसा FD की तरह कम्पाउंड होता है। इसे मैच्योरिटी के समय एक साथ दिया जाता है। NSC स्कीम में बच्चों के नाम से भी अकाउंट ओपन कराने की सुविधा दी जाती है‌। नियम के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम से खुले अकाउंट को उसके माता-पिता ऑपरेट करते हैं, जबकि 10 साल की उम्र पूरी होने पर कंट्रोल खुल बच्चा कर सकता है। इस योजना का खाता खुलवाने वाले निवेशक को 7.7% की दर से शानदार ब्याज दिया जाता है। योजना के तहत ये ब्याज दर कंपाउंडिंग के आधार पर ऑफर की जाती है। इसमें ब्याज की रकम 5 साल के निवेश के बाद ही खाते में ट्रांसफर की जाती है।

बता दें कि NSC में 5 वर्ष का लॉक-इन पीरियड तय किया गया है। यदि आप अपने खाते को एक साल चलाने के बाद बंद कर देते हैं, तो फिर आपको सिर्फ आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम लौटाई जाएगी, ब्याज का एक भी पैसा नहीं मिलेगा।

मिलते हैं ये भी लाभ:

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में आप जो भी पैसा निवेश करते हैं, उसके ऊपर पोस्ट ऑफिस 7.7% का ब्याज रिटर्न ऑफर करता है। साथ ही इस योजना में निवेश का दूसरा बड़ा फायदा ये है कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत निवेश की रकम पर टैक्स छूट का लाभ भी दिया जाता है। NSC में निवेश करते हुए आप टैक्स छूट क्लेम करते हुए एक फाइनेंशइयल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपए पर टैक्स  बचा सकता है। 

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups