अमरोहा।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। इस वीडियो की खूब तारीफ भी हो रही है
दरअसल ,यहां एक किसान की भैंस ने बच्चा दिया ,उसके बाद खुशी खुशी में 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली। इसके बाद जो हुआ उसे जानकर सभी दंग हैं।
मामला अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर का है , जहाँ जसवीर नाम के एक किसान के घर भैंस नें बच्चा दिया। इसके बाद जसवीर इतना खुश हुआ कि उसने 112 डायल करके पुलिस बुला ली । आधी रात को आनन फानन में जब पुलिस जसवीर के घर पहुंची तो जसवीर ने पुलिस को बताया कि उसे कोई दिक्कत नहीं है, केवल दूध पिलाने के लिए पुलिस बुलाई है। इस पूरी बातचीत को फोन में रिकॉर्ड कर लिया गया। अब इसका मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पुलिस ने भी दी नसीहत:
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस जसवीर को डांट रही है और इस तरह पुलिस का समय बर्बाद न करने की नसीहत डीएटी नज़र आ रही है। पुलिस की इस नसीहत को किसान ने भी गंभीरता से लिया और कभी इस तरह की हरकत नहीं करने की बात कही।