नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में स्थित तमिलनाडु हाउस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बम की अफवाह उड़ गई। हालांकि बाद में जांच करने पर यह धमकी झूठी निकली है। फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है, साथ ही सूचना मिलते ही मौके पर बम स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में तमिलनाडु के वैकाई और पोधिकै नाम के घर बने हुए हैं।
सुबह तमिलनाडु के पोधिकै घर में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, इसके बाद पुलिस ने घर में मौजूद लोगों को बाहर निकालकर खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी शुरू कर दी गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी किसने दी। बम की सूचना मिलने के बाद मौके पर बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस ने तमिलनाडु हाउस की घेराबंदी की। उसके बाद जांच शुरू कर दी गई, साथ ही जांच में बम की धमकी अफवाह निकली। इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई है।