नई दिल्ली
दिल्ली चुनाव आयोग के तमाम सख्ती के बावजूद भी कालकाजी से नवनिर्वाचित आतिशी द्वारा दिशा-निर्देशों का अवहेलना कर चुनाव में जीत हासिल की हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केएस दुग्गल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी होने कर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की जो विचार धारा है, वो साफ छवि और नीति, नीयत के साथ विकास कार्यों पर खरी उतर रही है, साथ प्रधानमंत्री द्वारा लगातार विकास कार्यों को देखकर जनता प्रशंसा करती नहीं थक रही है। दिल्ली की जनता ने अपना आशीर्वाद देकर मोदी सरकार को सत्ता में लाई है,
क्योंकि जनता बेख़ूबी केजरीवाल के कामों और नियत को बारीकी तरीके से पहचान गई थी। दुग्गल ने आप की प्रत्याशी आतिशी पर आरोपो लगाते हुए कहा कि चुनाव के बीच में आतिशी ने पूरी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था, साथ ही पीडब्ल्यूडी की सरकारी गाड़ियों से चुनाव संबंधित प्रचार प्रसार का सामग्री गाड़ी से ढोते हुई पाई गई। उनके द्वारा खुलेआम पैसे भी बांटे गए। आचार संहिता लग जाने के बाद आतिशी के कारनामे को उजागर किया जा रहा है,
जिसका परिणाम यह हुआ कि उसके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई, भाजपा कार्यकर्ता द्वारा चुनाव आयोग से अपील की जा रही है कि इसी तरह से आचार संहिता के उल्लंघन में इंदिरा गांधी को अपनी सीट गंवानी पड़ी, तो फिर आतिशी पर भी ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने खुलेआम सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल कर एक प्रकार से आयोग को ठेंगा दिखाया है। उन्होंने कहा कि अतिशी का विधायिका निरस्त होनी चाहिए, साथ ही कालकाजी में फिर से दोबारा चुनाव करना बेहद ज़रूरी है।