Monday, January 13, 2025
Home Breaking-News बौद्धिक के साथ बच्चों के लिए शारिरिक तालीम भी ज़रूरी: विजेंद्र सिंह

बौद्धिक के साथ बच्चों के लिए शारिरिक तालीम भी ज़रूरी: विजेंद्र सिंह

by POOJA BHARTI
0 comment

नोएडा के यदु पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मशहूर मुक्केबाज विजेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने की शिरकत

नोएडा।

नोएडा के सेक्टर 73 स्थित यदु पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। ‘अतुल्य भारत’ थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देश के मशहूर मुक्केबाज विजेंद्र सिंह और स्कूल संस्थापक एवं पूर्व मंत्री डीपी यादव उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के बाद सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने नृत्य, गायन ,नाट्य मंचन व खेल सम्बंधित अन्य प्रस्तुतियों से पूरे प्रांगण को हर्ष और उल्लास से सराबोर कर दिया। 

इस दौरान प्रतिभागियों ने भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को दर्शाने वाले प्रदर्शन में अत्यधिक रुचि दिखाई। छात्रों का प्रदर्शन आज़ादी के बाद भारत द्वारा प्राप्त विकास पर आधारित था, यह शो पूरी तरह लक्ष्यों को प्राप्त करने में भारतीयों की यात्रा पर केंद्रित था।

इस दौरान पूर्व मंत्री डीपी यादव ने विद्यालय के संस्थापक और स्वतंत्रता सेनानी महाशय स्वर्गीय तेजपाल यादव जी की को याद करते हुए कहा कि जिस सपने के साथ इस स्कूल की शुरुआत की गई थी , आज उसे बेहतर रिजल्ट सामने है। यहां गांव और शहर की मिलीजुली आबादी में ग्रामीण बच्चों का इतना जबरदस्त प्रदर्शन सराहनीय है। 

इस दौरान मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने कहा कि स्कूल में बच्चों को बेहतर भविष्य की तालीम दी जा रही है जहां बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत अपने आप में अनूठी पहल है। आज के दौर में बच्चों को बौद्धिक और शारिरिक दोनों ही स्तर पर मजबूत होने की आवश्यकता है। 

प्रिंसिपल शोविका यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और छात्रों और कर्मचारियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने स्कूल की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जिसमें प्रबंधन द्वारा दिए गए निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के साथ संस्थान द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम शामिल थे और स्कूल के टॉपर्स को बधाई दी। 

इस दौरान  निदेशक और मुख्य विपणन अधिकारियों ने देश की मूल परंपरा के बारे में बात की जो शिक्षा, शिक्षक-छात्र संबंध, प्रार्थना करने के लिए एक मंदिर के महत्व पर जोर देती है। उन्होंने सभा को विश्लेषणात्मक, आलोचनात्मक सोच और टीम निर्माण कौशल से अवगत कराया। 

कार्यक्रम में डॉ धर्मवीर डीआइओएस जिला गौतमबुद्ध नगर, उमलेश यादव –पूर्व विद्यायक  अमित चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष नॉएडा ,  कुणाल यादव उपाध्यक्ष स्कूल प्रबंध समिति,  कुञ्ज यादव निदेशक एवं सचिव स्कूल प्रबंध समिति  उपस्थित रहे ।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups