नई दिल्ली।
दाऊद नहीं तो अनमोल ही सही, कोई तो भारतीय पुलिस के हत्थे चढ़ा। भारत का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कल अमेरिका में गिरफ्तार हो चुका है। अमेरिकी पुलिस की और से भारत को बताया गया था कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में हैं। भारत सरकार ने अमेरिकी अधिकारियों को अनमोल के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद अमेरिकी पुलिस ने अनमोल को कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया।
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई 18 मामलों में घोषित आरोपी
पिछले महीने मुंबई की एक अदालत ने अनमोल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला सहित अनमोल बिश्नोई 18 मामलों में घोषित आरोपी है। एनआईए ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की जानकारी देने वाले को ईनाम के तौर पर 10 लाख रुपए देने की घोषणा की थी।
अनमोल 7 अक्टूबर 2021 को जेल से रिहा हुआ था और 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जिसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट के ज़रिए भारत से फरार हो गया था। कथित रूप से अनमोल अपने ठिकाने बदलता रहता था।
अनमोल फैला रहा था लोगों के दिलों में दहशत
अधिकारियों के मुताबिक अनमोल तीन संदिग्ध शूटरों के साथ स्नैपचैट के माध्यम से बात किया करता था। अनमोल बिश्नोई अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के नक्शे कदम पर चल रहा था और क्राइम की दुनिया में ऊंचा उठकर लोगों के दिलों में दहशत फैला रहा था।
सलमान खान दहशत में, लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में है बंद
आपको बता दें, लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। दरअसल लॉरेंस ने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रखी है। लॉरेंस के मुताबिक, धमकी की वजह सलमान खान के हाथों काले हिरन की हत्या है। जिसके बाद सलमान भी पूरी तरह दहशत में है।