गाजियाबाद।
गाजियाबाद की थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में उर्दू पढ़ने वाले टीचर को जय श्रीराम न बोलने पर उसे लिफ्ट से बाहर कर दिया। जब उसने बताया कि वह यहां पढ़ाने आता है तो उसे सोसायटी से भी बाहर कर दिया। उसने पुलिस से मामले की शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को कारोबारी बताया है।
उर्दू टीचर मोहम्मद आलमगीर ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के डुमरी के रहने वाले हैं। फिलहाल वह शाबेरी गांव में रहते हैं। पुलिस को दी तहरीर में मोहम्मद आलमगीर ने बताया, वह थाना क्रॉसिंग पब्लिक के पंचशील सोसायटी के एक फ्लैट में छात्रों को उर्दू पढ़ने जाते हैं। रोजाना की तरह जब वह सोसायटी की लिफ्ट में चढ़े तो उनके साथ एक व्यक्ति और चढ़ गया। आरोप है
कि उसने पहले उनका नाम पूछा, जब उसने अपना नाम बताया तो आरोपी बोला-कि तुम्हारा यहां क्या काम है। उसने आलमगीर से लिफ्ट में ही कहा कि बोलो-जय श्रीराम। वह कुछ नहीं बोला, उसने जय श्रीराम के नारे लगाने की बात कही। जब उसने विरोध किया तो वह नाराजगी जाहिर करने लगा। इसके बाद जब लिफ्ट पहले फ्लोर पर पहुंची तो आरोपी ने उसे लिफ्ट से बाहर कर दिया और खुद भी बाहर आ गया। यहां आरोपी ने अपने एक अन्य साथी को भी बुला लिया। जब उसने फ्लैट में पढ़ाने जाने की बात कही तो आरोपी ने उसे जाने नहीं दिया। उसने जहां वह पढ़ाने जाता है, उन लोगों से भी फोन पर बात कराई। मगर आरोपी नहीं माना और सोसायटी में नहीं जाने की हिदायत देने लगा। आलमगीर के मुताबिक आरोपी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और डराया भी। उसे सोसायटी से बाहर निकल जाने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने अपने जिस साथी को बुलाया था, उसने उसे सोसायटी के बाहर जाने में मदद की। इसके बाद वह वहां से चला आया और पुलिस के पास पहुंचा। थाना अध्यक्ष क्रॉसिंग रिपब्लिक प्रीति गर्ग ने बताया कि इस मामले में आलमगीर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान मनोज के रूप में हुई है। मनोज ने खुद को बिजनेसमैन बताया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।