नोएडा।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के एक सोसाइटी में रहने वाले वैज्ञानिक ने थाने में दो दिन पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राइंडर एप के माध्यम से उनकी दोस्ती कुछ लोगों के साथ हुई। उन्होंने वैज्ञानिक को मिलने के लिए बुलाया। पीडि़त उनके बताए स्थान पर पहुंचा तो आरोपी वहां पर स्विफ्ट कार लेकर पहुंचे। आरोपियों ने उन्हे कार में बैठाया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कुछ देर बाद वैज्ञानिक के साथ मारपीट कर उनके पास रखी सोने की चेन, अंगूठी तथा नगदी आदि लूट लिया। बदमाशों ने एटीएम कार्ड की सहायता से उनके खाते से रकम भी निकाली। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना बिसरख पुलिस ने आज इस घटना को अंजाम देने वाले राहुल शर्मा तथा हिमांशु उर्फ बर्फी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।