देश के प्रमुख और सर्वश्रेष्ठ कहे जाने वाले राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी जिन्हे लोकनायक भी कहा जाता है, आदरणीय श्री जयप्रकाश नारायण (JP) की आज जयंती है। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में यूपी में जमकर सियासी खेल शुरू हो गया है। दरअसल समाजवादी पार्टी (SP) के चीफ अखिलेश यादव लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) पहुंचे जहां वो जेपी की मूर्ती पर माल्यार्पण करना चाहते थे। लेकिन उनका आरोप है कि प्रशासन ने उन्हें सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। उसको लेकर उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है, तभी उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया है।
दरअसल, अखिलेश यादव गुरुवार की रात JPNIC पहुंचे तो वहां टीन का शेड लगा हुआ था। इस कारण वो अंदर मौजूद जेपी की मूर्ती तक नहीं जा सके। अखिलेश ने इसको लेकर सरकार की कड़ी निन्दा की। उनके साथ वहां गए उनके समर्थकों ने भी इसका जमकर विरोध किया। इस मामले को लेकर अखिलेश यादव की तरफ से एक बयान सामने आया है।
अखिलेश की और से जारी बयान में कहा गया है कि मुझे अंदर जाने से रोकने के लिए मेन गेट पर टिन का शेड लगा दिया गया। आपको बता दें कि लखनऊ पुलिस की ओर से JPNIC के आस-पास बैरिकैडिंग की गई थी। साथ ही मौके पर पुलिस तैनात की जा चुकी है। वहीं सेंटर के बाहर समाजवादी पार्टी की तरफ से एक बैनर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि ‘जय प्रकाश ननारायण को शत शत नमन’।