गाजियाबाद।
गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध आतिशबाजी बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में तैयार आतिशबाजी, आतिशबाजी बनाने की मशीन और कच्चा माल बरामद हुआ है। इसी इलाके में कई अवैध फैक्ट्रियों में पहले भी हादसे हो चुके हैं। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में पुलिस टीम ने चिरोड़ी में चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को पकड़ा था। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के नाम योगेंद्र उर्फ योगी और अमजद है। इन दोनों के पास आतिशबाजी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिवाली के लिए अवैध आतिशबाजी बना रहे थे ताकि त्योहारों के इस मौसम में वह अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें। इस इलाके में चुपचाप तरीके से कई अवैध तरह की आतिशबाजी की फैक्ट्री चलती हैं। जिससे दिल्ली एनसीआर में त्योहारों और शादियों के लिए आतिशबाजी की सप्लाई होती है। यहां मानक पूरे ना होने के चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं।