चंडीगढ़।
हरियाणा चुनाव के बीच बीजेपी ने 8 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। ये सभी बगावत कर पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
बीजेपी से निकाले गए नेताओं में सीएम नायब सैनी की सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला और गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान भी शामिल हैं। इससे पहले कांग्रेस भी 16 नेताओं को पार्टी से निकाल चुकी है।
इन 8 नेताओं पर कार्रवाई
हरियाणा बीजेपी की ओर से जिन 8 बागियों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें नायब सैनी के ऊर्जा मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला, गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान, लाडवा से संदीप गर्ग, असंध से जिलेराम शर्मा, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल और हथीन से केहर सिंह रावत शामिल हैं। इन सभी को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है।