मुंबई।
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, हॉरर और पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर आधारित फिल्मों ने धूम मचा रखी है। हॉरर फिल्में ऑडियंस की सबसे पसंदीदा मानी जाती हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने हॉरर फिल्मों का तड़का लगाना शुरू किया, तो बॉलीवुड में इसकी शुरुआत हुई और ‘स्त्री 2’, ‘लक्ष्मी’, ‘दुर्गामती’ जैसी फिल्में बनी। लेकिन हम यहां हम आपको बहुत ही भयानक और सीरियस हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस सुपरनैचुरल फिल्म के 3 सीक्वल बन चुके है। इसकी फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। इसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया। खास बात यह थी कि फिल्म को लेकर मेकर्स ने दावा किया कि यह रियल लाइफ घटनाओं पर आधारित है। यह भूत पकड़ने वाले कपल पर बनी है। फिल्म का चौथा पार्ट अगले साल यानी 2025 में रिलीज होगा।
हम जिस हॉरर फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘द कॉनज्यूरिंग’ है।साल 2012 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। यह एक किताब ‘द एमिटी विले हॉरर’ नाम की किताब से भी इंस्पायर है।
फिल्म की कहानी पर एक नज़र:
- इस किताब में रियल लाइफ इंसीडेंट को बताया गया है. फिल्म की सेंटर में एक कपल लोरेन वॉरेन और एड वॉरेन की लाइफ पर आधारित है। यह दोनों मिलकर किसी फैमिली को पैरानॉर्मल एक्टिविटी से छुटकारा दिलाने का काम करते हैं।
- साल 2013 में रिलीज हुई ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ की शुरुआत एक बड़े बंगले से होती है, जिसमें एक फैमिली खुशी-खुशी रहती है। इस बंगले के गार्डन एरिया में एक तलाब और सूखा पेड़ है. इस पेड़ से पैरानॉर्मल एक्टिविटी जुड़ी होती।
- फैमिली को जब पैरानॉर्मल एक्टिविटी का एहसास होता है, तो वह वॉरेन कपल कॉन्टैक्ट करते हैं. वह घर का दौरा करते हैं। फिर उस फैमिली की मदद करने के लिए अपनी लाइफ भी दांव पर लगाते हैं। 2013 में आई इस फिल्म को पूरी दुनिया में काफी पसंद किया गया। इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अरबों की कमाई की।
- ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ के आखिरी में कुछ रियल लाइफ घटना से जुड़ी खबरों की अखबार की क्लिप दिखाई जाती हैं, जो पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर मुहर लगाती नजर आती है। इसकी सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने तीन और सीक्वल बनाए।
- ‘द कॉन्ज्यूरिंग 2’ 2016 में आई. इसके 5 साल बाद ‘द कॉन्ज्यूरिंग 3’ यानी ‘द कॉन्ज्यूरिंगः द डेविल मेड मी डू इट’ आई. इन दोनों ही फिल्मों को पहले जितनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई लेकिन इसने अच्छा खास कलेक्शन किया। इसका चौथा पार्ट ‘द कॉन्ज्यूरिंगः द लास्ट राइट्स’ 2025 में रिलीज होगी।