नई दिल्ली।
दिल्ली के नबी करीम इलाके में जयदुर्गा धर्मकांटे के पास एक फर्नीचर शोरूम में आग लग गई। सूचना पर तुरन्त पुलिस और फायर बिग्रेड़ की टीम मौके पर पहुंची और आसपास की बिल्डिंग के शटर तोड़कर करीब 44 लोगों को बाहर निकाला गया। आग किस वजह से लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।
10 फायर टेंडर्स ने आग पर पाया काबू
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर टेंडर की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
हादसे में कोई हताहत नहीं
आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन आग लगने की वजह से फर्नीचर कारखाना पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।