प्रतापगढ़।
यूपी के जिला प्रतापगढ़ से एक ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। जिसमे एक ऐसा गैंग सक्रिय था जो कि लंबे से साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहा था।
दरअसल एक गैंग ऑन लाइन कंपनी के डिलेवरी माल के पार्सल सामानों को धोखे से कैंसिल कराकर अपनी फ्रेंचाइजी से वही सामान पार्सल कर ग्राहकों तक पहुंचा रहे थे। आर्डर कैंसिल होने से जहा कंपनी को चूना लगता था वहीं इस तरह का काम करने वाली फ्रेंचाइजी को फायदा पहुंचता था। ये काम धड़ल्ले से चल रहा था।
सेडोफैक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही शुरू की, जिसके बाद मांधाता इलाके से पुलिस ने फ्रेंचाइजी में कार्यरत फ्रॉड करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगो के पास से 12 मोबाइल फोन, 2 कैमरा लैपटाप और बाइक भी बरामद की गई है। एस पी डॉ अनिल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।