प्रतापगढ़।
After Bahraich, now wolf terror in Pratapgarh, attack on goats :- खूंखार भेड़िए का आतंक अब उत्तरप्रदेश के बहराइच के बाद प्रतापगढ़ जिले में भी पहुंच गया है। यहाँ खूंखार जानवर ने बीती रात एक घर के अहाते में बंधी दो बकरियों को अपना निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि भेड़िया एक बकरी खा गया,जबकि दूसरी पर हमला किया तो हल्ला मचा।
ये भी पढ़ें:- ‘ऑपरेशन भेड़िया’ पर योगी सरकार की नई रणनीति अब होगा..
मामला नगर कोतवाली इलाके के गोपालापुर गांव का है। गांव में आधी रात जंगल से आए भेड़ियों के झुंड ने उत्पात मचा दिया। बकरी पर हमलवार हुए भेड़िए को देखकर ग्रामीणों ने हल्ला मचाना शुरू किया तो पूरा गांव जग उठा। लोगों ने देखा कि तीन भेड़िए भाग रहे थे और वे हमलवर भी हो रहे थे। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि टीम मौके पर गई थी और अग्रिम कार्यवाही जारी है। उधर , पुलिस भी भेड़िए की सूचना पर एक्टिव हो गई है।
ये भी पढ़ें:- ‘ऑपरेशन भेड़िया’: गोरखपुर चिड़ियाघर लाया गया आदमखोर भेड़िया।
गांव में भेड़िए की दहशत है और डर रहे हैं। वहीं बच्चों में दहशत इस कदर है कि स्कूल जाना छोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के अफसरों ने लोगों से सावधान रहने की बात की है तो वहीं जानवर न पकड़े जाने की कोई कवायद नहीं की गई। बकरी का पोस्टमार्टम भी कराया गया है।