नई दिल्ली।
Shri krishnajanmashtami 2024 :- श्रीकृष्णजन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां देश भर में जोरों पर है। कहीं मटकी फोड़ तो कहीं रोबोटिक झांकियों की तैयारियों से भक्त इस उत्सव को खास बनाने की कोशिश कर रहे हैं । इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मंदिरों में तरह तरह के इंतजाम किए गए हैं।
यहां दिल्ली के द्वारका में सेक्टर 13 स्थित इस्कॉन मंदिर में मंदिर में तीन दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जहां भगवान को एक लाख प्रकार के व्यंजनों का भोग लगेगा। 26 अगस्त की शाम 6 बजे कीर्तन होगा।
इस्कॉन मंदिर के प्रभुजी व पुजारी वेद चैतन्य दास ने बताया कि वह मंदिर में बीते 10 वर्षों से हैं। जन्माष्टमी यहां का विशेष पर्व है। इसलिए करीब दो महीने पहले से तैयारियां शुरू हो जाती है। जन्माष्टमी के दिन यहां भगवान श्री कृष्ण के लिए 1 लाख व्यंजनों का भोग तैयार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मंदिर की सजावट के लिए दुनिया भर से सैकड़ों प्रकार के फूल मंगवाए गए हैं। इस महामहोत्सव में चार चांद लगाने के लिए जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर यानी 25 अगस्त की शाम को 500 से अधिक स्कूली बच्चे कृष्ण के जीवन और लीलाओं को दर्शाने वाले नाटक प्रस्तुत करेंगे।
वहीं,कई नए चमकते सितारे अपने भावपूर्ण भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। लेकिन 25 अगस्त की शाम को भगवान के आदिवास का पर्व मनाया जाएगा। इसमें विशेष रूप से जन्माष्टमी के एक दिन पहले भगवान को उनके नए वस्त्र दिखाए जाते हैं। ताकि वह तैयार रहे कि अगले दिन उनका रूप किस प्रकार का होने वाला है ?
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर करेंगे शिरकत:
चैतन्य दास आगे बताते हैं कि इस बार कुछ नामी यूट्यूबर्स को भी मंदिर में बुलाया गया है, जिसमें आयुष पीयूष नाम के दो बच्चे हैं जो यूट्यूबर्स हैं, उन्हें विशेष निमंत्रण दिया गया है। शाम को उनके द्वारा भी एक विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अलावा 26 अगस्त यानी जिस दिन जन्माष्टमी का पर्व है। इस दिन सुबह 4:30 बजे से भक्त भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर सकेंगे। वही सुबह 8:30 बजे वैष्णो महाराज के भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। विश्व प्रसिद्ध सच्चिदानंद गौर गुरु और उनकी मंडली द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति की जाएगी।