नई दिल्ली
दिल्ली में भाजपा विधायक दल की नेता के रूप में रेखा गुप्ता के चयन के बाद उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया!
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें ओर भी तेज हो गईं, जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट कर विधायक प्रवेश वर्मा को इस पद पर बधाई दे चुके है, लेकिन कुछ ही मिनट बाद उनके द्वारा ट्वीट में बदलाव कर दिया, साथ ही प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री पद के लिए बधाई देने वाला हिस्सा हटा दिया गया, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा और तेज हो गई है!
बुधवार रात को लगभग 8.24 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी, साथ ही साथ ही प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री चुने जाने पर भी शुभकामनाएं दी, लेकिन आठ मिनट बाद ही 8.36 बजे, उन्होंने उस ट्वीट को एडिट कर दिया! प्रवेश वर्मा के नाम जिक्र को तुरंत हटा दिया गया, इसके बाद से ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के नाम को लेकर राजनीतिक चर्चाएं गरमाने लगी है! हालांकि शुरुआत में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें अटकी हुई थी, लेकिन अब उपमुख्यमंत्री के नामों की चर्चा का विषय भी अटक गया है! नितिन गडकरी के ट्वीट में अचानक हुए इस बदलाव को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं,
क्या प्रवेश वर्मा का नाम जल्दबाजी में लिया गया था, या फिर पार्टी में आंतरिक सहमति नहीं बनी! इस पर बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गरमाई हुई हैं! प्रवेश वर्मा का नाम उपमुख्यमंत्री पद के लिए आने और फिर हटने के बाद उन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं!
नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा विधायक चुने गए है, साथ ही मुख्यमंत्री पद की रेस में भी उनका नाम चर्चा में काफी तेज गति से सामने उगाकर हुआ था! उनके पिता साहिब सिंह वर्मा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जिससे उनकी राजनीतिक विरासत भी काफी मजबूत मानी जाती है! फिलहाल कैबिनेट मंत्रियों की सूची में प्रवेश वर्मा का नाम शामित है.