नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव में नतीजों आने के बाद नई सरकार के गठन होने की प्रक्रिया ओर तेज हो गई है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19, 20 फरवरी को होने की पूरी सम्भावना जताई गई, साथ ही विधायक दल की बैठक 17, 18 फरवरी को आयोजित की गई, जिसमें नई सरकार के गठन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएँगे। विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत में पूर्वांचल के मतदाताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है,
साथ ही पूर्वांचल राज्य बिहार से आने वाले भाजपा नेता तक विधायक तक बनने में सफल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि बिहार में अक्टूबर,नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर भाजपा नेतृत्व विधायकों में से किसी को मुख्यमंत्री बनाने पर विचार कर सकते है। अगर भाजपा के नेतृत्व इसमें से किसी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला आता है, तो पार्टी नेताओं के लिए एक चौंकाने वाला फैसला होगा, क्योंकि पूर्वांचल के विधायकों में दो नए चेहरे दिखाई दिए हैं, जबकि एक विधायक दूसरी बार चुने गए हैं।
दिल्ली के लक्ष्मी नगर से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए अभय वर्मा बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली आ गए थे, उसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई दिल्ली में ही पुरी की है। दिल्ली से लॉ की डिग्री, उसके बाद बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में रजिस्ट्रेशन कराकर वकालत शुरू की थी, साथ ही वर्मा दूसरी बार विधायक चुने जाने के कारण मनोज तिवारी के बाद दूसरा बड़ा पूर्वांचली चेहरा हैं।
दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण और सरकार गठन को लेकर आज शाम तक बैठक की जाएगी, इसमें विधायक दल की बैठक को लेकर समय व तारीख तय होगी, साथ ही बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरुण चुघ के अतिरिक्त दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे, साथ ही बैठक के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, समय और जगह की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। सभी तैयारियों से लेकर मेहमानों की लिस्ट भी फाइनल की जाएगी, साथ ही 20 फरवरी शाम 4:30 बजे रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इससे पहले जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होना प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे रामलीला मैदान कर दिया गया है।