नई दिल्ली
दिल्ली के बदरपुर में चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित विधायक रामसिंह द्वारा क्षेत्र में धन्यवाद समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान विधायक रामसिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का श्रेय क्षेत्रीय जनता को जाता है, क्योंकि जनता के आशीर्वाद 27 साल के बाद भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है,
स्थानीय लोगों का सेवक बनकर उनके कामों पर खरा उतरता रहूँगा, साथ ही क्षेत्र में विकास कार्यों से लेकर अनेकों कार्यों को समय अनुसार दूर किया जाएगा। विधायक ने बदरपुर क्षेत्र में शिकायत करने वालों को आगाह करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास से वंचित है, ताकि क्षेत्रीय लोगों के हित के लिए विकास कार्यों होते रहें। सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया गया है कि क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं को लेकर सीधे तौर पर मुझसे सम्पर्क कर सकते
है, ताकि बहुत जल्द लोगों की समस्याओं का निबटारा कर लिया जाए।