नई दिल्ली
दिल्ली के बवाना इलाके से छोटी दी बात को लेकर एक युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। एक बस में यात्री से कुछ खाना सीट पर गिरने से ड्राइवर और कंडक्टर बेहद ही नाराज हो गए, इस बात को लेकर आपस में विवाद इतना बढ़ गया कि यात्री की पीट-पीटकर उसकी हत्या तक कर दी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, साथ ही घटना की जानकारी मृतक के भाई ने पुलिस को अवगत करा दी। पुलिस ने चार फरवरी को मामला दर्ज कार्रवाई करते हुए एक आरोपी यात्री को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर पुलिस की गिरफ़्त से कौसो दूर हैं,
लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है, साथ ही मृतक के परिवार में एक तरफ शोक की लहर है, वहीं दूसरी तरफ आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर पुलिस के प्रति भारी रोष हैं कि घटना दो फरवरी की है, लेकिन पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज तीन फरवरी को करा है। मृतक के भाई जितेंद्र ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण कार्रवाई सही से नहीं हो रही है, साथ ही फरार आरोपियों की पहचान तक हो चुकी है,
लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार तक नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, आपको बता दें कि हाल ही में दयालपुर इलाके में ई-रिक्शा चालक की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला भी सामने आया था।