नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज गुरु रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषित कर दी है। इससे पहले गुरु रविदास जयंती पर अवकाश केवल प्रतिबंधित था, लेकिन उपराज्यपाल सक्सेना द्वारा अहम फैसला लेते हुए गुरु रविदास जयंती के मौके पर अवकाश की घोषणा कर दी गई है,
साथ ही सभी सरकारी विभागों, दफ्तरों और संस्थानों पर लागू होगा। उपराज्यपाल द्वारा अवकाश का आदेश सभी विभागीय कार्यालयों को भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि गुरु रविदास जयंती पर उपराज्यपाल के आदेश अनुसार सार्वजनिक अवकाश रहने से दिल्ली में कार्यरत लाखों कर्मचारियों को लाभ मिल सकेगा, जोकि इस महत्वपूर्ण दिन को श्रद्धा, भक्ति व उत्साह के साथ मना सकेंगे, साथ ही गुरु रविदास जयंती सिख व रविदासिया समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन महान संत गुरु रविदास का जन्म हुआ था। उनका योगदान समाज में समानता, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने में अहम रहा है,
जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। गुरु रविदास जयंती के दिन सार्वजनिक अवकाश के फैसले को लेकर उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।
आदेश के अनुसार, दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर, स्वायत्त निकाय, निगम और शिक्षण संस्थान 12 फरवरी को बंद रहेंगे, इससे पहले यह अवकाश केवल इच्छानुसार लेने की अनुमति थी, लेकिन इसे पूर्ण सार्वजनिक अवकाश के रूप में मान्यता दी गई है।
गुरु रविदास का जीवन व शिक्षाएं, समरसता और सामाजिक न्याय की प्रेरणा देती हैं। उनकी जयंती के अवसर पर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे गुरु रविदास के जीवन और उनके द्वारा दिखाए गए मार्गों पर चलने के लिए लोग प्रेरित हों, साथ ही बेहतर समाज का निर्माण हो, सरकार द्वारा इस निर्णय की विभिन्न समुदायों और धार्मिक संगठनों ने भी सराहना की है।