नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर द्वारा 13 फरवरी को निगम का बजट पेश कर पाएँगे, साथ ही बजट के संबंध में सूचना जारी कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली नगर निगम के सचिव शिव प्रसाद द्वारा जारी एक सूचना में स्पष्ट किया गया है
कि निगम का संशोधित बजट अनुमान वर्ष 2024-25 और बजट अनुमान वर्ष 2025-26 को प्रस्तुत करने के लिए गुरुवार को एक विशेष सभा आयोजित की जाएगी, साथ ही सभा में निगम के आयुक्त द्वारा संशोधित बजट अनुमान वर्ष 2024-25 और बजट अनुमान 2025-26 प्रस्तुत किए जाएंगे, साथ ही निगम द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित किए जाने वाले कर, दर और उप करों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लागू कर दी गई थी, साथ ही आचार संहिता की गरिमा को देखते हुए नगर निगम का बजट पेश नहीं किया गया। विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपराज्यपाल द्वारा संहिता को हटा दिया गया है, जिसके बाद निगम के बजट को पेश करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,
क्योंकि चुनाव के दौर में निगम के काम धीमे हो गए थे। हालांकि निगम द्वारा विशेष दिनों पर कार्यक्रम व पहल की शुरुआत लगातार जारी रही। दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग की तरफ से इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर आओ चलें अपनी जड़ों की ओर थामकर अपनी बचपन की डोर पहल की शुरुआत करते हुए संबंधित क्षेत्र के निगम के पूर्व विद्यार्थियों को भी आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया गया था।