नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अब नए मुख्यमंत्री की तलाश जोरों-शोरों है। नए मुख्यमंत्री को लेकर अंदर खाने पार्टी में चर्चा का विषय बना हुआ है,
साथ ही मुस्तफाबाद सीट से चुनाव जीते भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट का एक बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह का खूद उनके पास फोन आया है, साथ ही भरोसा करके विश्वास जताया है
कि नए मुख्यमंत्री पद के दावेदार बिष्ट होगे। इस दौरान भाजपा के नव निर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि छठी बार जनता के आशीर्वाद से विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस बार सरकार भी हमारी है तो सड़क से लेकर पानी, बिजली, सभी मामलों में मुस्तफाबाद का विकास करना प्राथमिकता रहेगी, लेकिन अंदर खाने बिष्ट अपने आपको मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहें है,
साथ ही नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रवेश वर्मा की जीत हासिल करने बाद कयास लगाया जा रहा है कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री वर्मा हो सकते है। नए मुख्यमंत्री बनने की खबर सुनने के बाद प्रवेश वर्मा मुंडका में स्थित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ साहिब सिंह वर्मा की समाधि स्थल पर पहुँचकर पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की है।
सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह के आदेश का सभी वरिष्ठ नेतागण और विधायक तक उम्मीद लगाए बैठे हुए कि नए मुख्यमंत्री के पद की कुर्सी पर मोहर किस नेता, विधायक के नाम पर लगें, साथ ही गृहमंत्री शाह द्वारा तय हो पाएगा कि राजधानी दिल्ली के नए मुख्यमंत्री मोहन सिंह बिष्ट, प्रवेश वर्मा है, या फिर कोई अन्य नया चेहरा सामने आएगा कि दिल्ली की कमान किस मुख्यमंत्री को मिल पाएगी। भाजपा के वरिष्ठ-वरिष्ठ नेतागण समेत अनेकों विधायक मुख्यमंत्री बनने की कयास लगाए बैठे हुए है कि गृहमंत्री अमित शाह किस नेता पर अपनी मेहरबानी कर पाएँगे। नए मुख्यमंत्री पद को लेकर वरिष्ठ नेताओं और विधायक तक गृह मंत्रालय के चक्कर काटने पर बेबस हो रहें है।
आपको बता दें कि दिल्ली में नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री पद नाम तय करने को लेकर भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा संसदीय सीट के हिसाब से विधायकों के अलग-अलग समूह में बात करेंगे, साथ ही अमित शाह और जेपी नड्डा भी आगे की रणनीति तय करने के लिए आपस में चर्चा कर रहें है।