नई दिल्ली
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान करते समय मतदाता आपसे में झगड़ा करना शुरू कर दिया गया, साथ ही मतदाताओं द्वारा हंगामा करते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें वोट डालने नहीं दिया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सीलमपुर के ब्रह्मपुरी रोड पर स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल पर बने बूथ पर बुर्का को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा कर दिया गया, साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बुर्के में पहचान छुपा कर फर्जी वोट डाला जा रहा है।
भाजपा द्वारा हंगामा बढ़ता देख मतदान केंद्र पर मौजूद बल पुलिस ने मामला शांत करा दिया गया, क्योंकि हर मतदान केंद्रो पर दर्जनों पुलिस कर्मियों को पहले से तैनात कर दिया गया था। इसलिए मतदान केंद्र पर भाजपा द्वारा हंगामा बढ़ने से पहले ही शांत करा दिया गया।
आपको बता दें कि सीलमपुर विधानसभा एक बहुत बड़ा मुस्लिम क्षेत्र मना जाता है।
राजधानी दिल्ली में सुबह 7 बजे से सभी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डालना शुरू हो गया, साथ सीमलपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में मतदान केंद्र पर भाजपा द्वारा आरोप लगाया है कि बुर्के की आड़ में फर्जी तरीके से वोटिंग चलाई जा रही है,
जिसके बाद लोगों ने आर्यन पब्लिक स्कूल के पास हंगामा शुरू कर दिया गया, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है, साथ I मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। भाजपा नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने अपने बाहर से लोगों को बुलाकर फ़र्ज़ी वोट डालवा रहें, साथ ही बुर्के में मतदान कराई जा रही है।
आपको बता दें कि सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के जुबैर चौधरी, कांग्रेस के अब्दुल रहमान और भाजपा के अनिल गौड़ के बीच मुकाबला जबरदस्त देखनो को मिला है। अगर 2020 के चुनाव परिणामों की बात करें, तो आप पार्टी के प्रत्याशी ने दांव करा है। इस बार चुनाव में केजरीवाल सरकार जीत का परचम लहराया था।