नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में पुलिस को लगातार सफलता हासिल हो रही है। सभी जिले के डीसीपीओं के नेतृत्व में स्थानीय थानों के एसएचओ द्वारा क्राइम की वारदातों पर अधिक-अधिक लगाम लगाने में कमियाब हो रहें है।
इस दौरान दिल्ली पुलिस मुख्यालय परिसर में पुलिस के विशेष आयुक्त रविंद्र सिंह यादव लो एंड ऑर्डर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा बड़ी ही बारीकी तरीके से छावनी की जा रही है,
साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस जवानों की तैनाती कर सीसीटीवी कैमरों के पक्के इंतजाम किए जा चुके है, ताकि सभी मतदान केंद्रों पर खास नजर बनी रहें।
विशेष पुलिस आयुक्त यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा विशेष तरीके से सभी तैयारियाँ कर ली गई है, साथ ही पुलिस के लगभग 42,000 पुलिसकर्मी को चुनाव के दौरान मैदान में उतारा गया है,
ताकि चुनावों में किसी तरह की कोई चूक हो जाए।
विधानसभा चुनावों की प्रकिया को देखते दिल्ली पुलिस अधिकारियों द्वारा तमाम तरह का प्रयास किए जा चुके है, ताकि चुनावों को सम्पूर्ण तरीके सफल बनाने जाए। इस उद्देश्य से चुनावों में मतदान की सुरक्षा में सभी राज्यों से करीबन 15000 हजार होमगार्ड और दिल्ली से 5000 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार 220 कंपनियों जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें 150 सेंट्रल पुलिस फोर्स की है, बाकी 70 कंपनियां 10 अलग-अलग राज्यों की आर्म्ड फोर्स है।
आयुक्त यादव ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के अनुसार 2023, 24 को देखते हुए 2024 ,25 के क्राइम के ग्राफ में बड़ी गिरावट आई है, साथ ही पुलिस द्वारा पिछले चुनाव सीजन में लगभग 34 लीटर शराब के साथ 3 करोड़ रुपए का कैश बरामद किया गया था। इस बार पुलिन ने करीबन 1 लाख की कीमत की भारी मात्रा शराब ज़ब्त की है, साथ ही 11 करोड़ रुपए नकदी बरामदगी कर ली गई है। दिल्ली के चारों तरफ सीमाओं पर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।