नई दिल्ली
भारतीय सड़क एवं यातायात मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर लोगों की सुविधाओं के लिए कुछ खास इंतजाम किए गए।
सूत्रों के अनुसार, यातायात मंत्रालय द्वारा सड़कों पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा माह के समापन दिवस के उपलक्ष्य में गाजियाबाद, अलीगढ़ एक्स्प्रेसवे दादरी के लुहारली टोल प्लाजा पर रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक अवधेश कुमार शर्मा, टोल प्रबंधक बजरंग सैनी, डॉ कमलेन्द्र, डॉ दीपक सिंह समेत जिला समिति सदस्य उपस्थित रहें।
इस दौरान परियोजना प्रबंधक अवधेश कुमार शर्मा ने बताया कि रोजाना सड़क दुर्घटनाओं में अनेकों लोगों का परिवार तवा हो रहा है। भारतीय सड़क एवं यातायात मंत्रालय द्वारा लोगों की मद्द करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई, यातायात मंत्रालय द्वारा आदेश का पालन करते हुए सड़क दुर्घटनाओं से पीड़ितों की सहायता के लिए तमाम तरह का प्रयास किया जा रहा है,
साथ ही सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में गाजियाबाद, अलीगढ़ एक्सप्रेसवे व कल्याण सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की मद्द से दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में लुहारली टोल प्लाजा पर एक विशाल रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किया गया है,
साथ रक्तदान शिविर कैंप में लगभग 32 कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए बारी-बारी से अपना रक्तदान किया।लुहारली टोल प्रबंधक बजरंग सैनी ने तमाम डॉक्टर्स टीम और जिला स्वास्थ्य समिति सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सड़क एवं यातायात मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर लोगों की सुरक्षा के लिए शिविर कैंप को सफल बनाने में सभी सहयोगियों का बेहद योगदान रहा
है। इस शिविर कैंप के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि सड़क दुर्घटनाओं से पीड़ित लोगों की भलाई के लिए कैंप में आकर रक्तदान देने का संयोग करें, ताकि पीड़ित को मदद मिल सकें।
इस मौके पर टोल प्लाजा मैनेजमेंट एवं यातायात पुलिस
सब इसपेक्टर सत्येंद्र राठी, विनीत सिंह परियोजना अधिकारी टोल, इंदरजीत, अरजीत दास गुप्ता, रजनीकांत द्विवेदी, दिनेश कौशिक, दया नन्द वर्मा, सोमावीर समेत अनेकों कर्मचारी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।