नई दिल्ली
प्राधिकरण के मेंबर सेक्रेटरी राजीव बंसल ने नेशनल लोक अदालत के विषय में तमाम जानकारी अपनी सरल भाषा में लोगों को जागरूक किया है।
इस दौरान मेंबर सेक्रेटरी राजीव बंसल ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के अंतर्गत सभी प्रकार के मामलों को कम समय में संपूर्ण रूप से सुलझाने का बेहद प्रयास किया जाएगा।
मेंबर सेक्रेटरी बंसल ने कहा कि सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसरों में नेशनल लोक अदालत लगाई जाएगी। लोक अदालत के माध्यम से सालों-साल से चल रहें लोगों केस के मामलों का निबटारा किया जाएगा, साथ ही दोनों तरफ की सहमति पर लोगों केस के मेटर का समाधान हो पाएगा। क्योंकि कोर्ट में लोगों के सालों-साल केस के मामले में पैडिंग में चल रहें है,
जिसको ध्यान में रखते हुए वर्ष में चार बार हर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नेशनल लोक अदालत लगाने का बेहद विचार विमर्श किया गया है। पहली लोक अदाकर 8 मार्च को लगाई जाएगी, फिर दूसरी लोक अदालत मई, तीसरी अदालत अक्टूबर और चौथी अदालत दिसम्बर लगाई जाएगी।
राजीव बंसल ने कहा कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से लोगों की दोनों तरफ की सहमति पर केस को ख़त्म कर दिया जाएगा, साथ ही केस के मेटर में किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं होना चाहिए। नेशनल लोक अदालत शनिवार और रविवार को लगेगी, साथ ही समय के आभाव को देखते हुए लोगों के हित के लिए नेशनल लोक अदालत लगाई जा रही है, ताकि लोगों को रिहायत मिल सकें।