नई दिल्ली।
दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है। सियासी पार्टियां घोषणाओं के तीर भी खूब चल रहीं हैं। इसी दंगल में दिल्ली के ऑटो टैक्सी वालों को एक बड़ा वोट बैंक मानकर प्रत्येक पार्टी उन्हें लुभाने में जुटीं हैं। आम आदमी पार्टी की घोषणाओं पर मंगलवार को बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र से बड़ा दांव चल दिया है। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा का दूसरा संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर 12वीं की छात्राओं को एक मुश्त 15 हजार की धनराशि दी जाएगी, जिससे वह अपनी आगे की पढ़ाई की तैयारी कर सकें। महाराष्ट्र में हमारी सरकार ने ऑटो ड्राइवरों के कल्याण के लिए अलग कल्याण बोर्ड की स्थापना की गई है, जो उनके परिवार और बच्चों के कल्याण के लिए काम करता है। मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं आखिर दिल्ली में ऑटो ड्राइवर कल्याण बोर्ड की स्थापना क्यों नहीं की गई। आप ऑटो ड्राइवरों का इतने साल से वोट ले रहे हैं और उनके लिए आपने क्या काम किया।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली मेट्रो में छात्रों के किराए में छूट के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र।
हमारी सरकार बनने पर ऑटो और टैक्सी ड्राइवरो के लिए ऑटो और टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन करेंगे, जिसमें जिसमे 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चो के लिए छात्रवृति और रियायती वाहन जीवन बीमा देंगे। साथ ही भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखेंगे।
बीजेपी नेता पहुंचे ऑटो टैक्सी ड्राइवरों के बीच:

बीजेपी के संकल्प पत्र के बाद से ऑटो ड्राइवर्स वेलफेयर संघ दिल्ली ने कश्मीरी गेट बस अड्डे पर सुंदर कांड और प्रसाद वितरण का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी की तरफ से बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी श्रीचंद शर्मा (एमएलसी मेरठ सहारनपुर मंडल यूपी) बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे । इस दौरान उन्होंने सभी के बीच बैठकर प्रसाद ग्रहण किया और बीजेपी के संकल्प पत्र को सभी के बीच साझा किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जैसे परपंची नेता सिर्फ घोषणा ही कर सकते हैं, दिल्ली में मोदी जी के सानिध्य में डबल इंजन की सरकार बनने पर सभी संकल्प पूरे किए जाएंगे।
ऑटो चालकों ने किया स्वागत:

इस दौरान संघ की तरफ से
अनिल चौधरी( चेयरमैन),पवन कुमार( डिप्टी चेयरमैन),नरेश कुमार(अध्यक्ष),रामेश्वर दयाल( उपाध्यक्ष),राजवीर शर्मा( महासचिव),एहज़ाज हुसैन(सचिव),गजेन्द्र गुप्ता( कोषाध्यक्ष),एडवोकेट अमित, राघव(सलाहकार), गोविंदसिंह,अनुराग मिश्र, राजू,अनिल चौधरी,अनुराग मिश्रा, पवन रोहिल्ला , नरेश कश्यप, एजाज हुसैन, उस्मान, राजवीर शर्मा, राज सिंह, मोनू छत्रपाल ,रवि, छोटेलाल, अमित, महेंद्र, रामेश्वर जी मंजेश तिवारी आदि सैकड़ो ड्राइवर्स ने बीजेपी नेता का स्वागत किया।