नई दिल्ली।
दिल्ली के बवाना इलाके में हुए एसिड अटैक के एक मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस वारदात में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। 8 जनवरी को बवाना पुलिस स्टेशन में सूचना मिली कि एक शख्स पर एसिड फेंका गया है।
पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल शख्स जिसका नाम प्रकाश था, उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। ऐसिड की वजह से प्रकाश का चेहरा जल गया था।
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान ये सामने आया कि आरोपी एक कार में आए थे और उन्होंने प्रकाश के चेहरे पर एसिड फेंका। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एक टीम बनाई। 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद संदिग्ध कार की पहचान हुई। इसके बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों मुकेश, दीपांशु और सूरज को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी मुकेश ने बताया कि वो एक लड़की से प्यार करता है,
लेकिन वो लड़की प्रकाश के साथ भी रिलेशनशिप में थी। करीब एक साल पहले इस रिलेशनशिप को लेकर मुकेश और प्रकाश के बीच झगड़ा हुआ था। बदला लेने के लिए मुकेश ने अपने दो दोस्तों दीपांशु और सूरज के साथ मिलकर ये साजिश रची। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है और जांच कर रही है।