गाजियाबाद,
गाजियाबाद में अभी तक हाईवे और एक्सप्रेस वे पर रील बनाने की वीडियो सामने आई थीं। लेकिन अब रईसजादे ने फुटपाथ पर भी थार गाड़ी को दौड़ा दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रही है। जिसके बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस जांच में जुटी है।
गाजियाबाद में थार गाड़ी को फुटपाथ पर चलाने का वीडियो रील सामने आया है, वीडियो इंदिरापुरम के एन एच 9 सर्विस रोड की है। फुटपाथ पर दौड़ती थार शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को आईना दिखा रही है।
हर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग करने वाली गाजियाबाद पुलिस को आखिर यह गाड़ी नहीं दिखी।थार पर नंबर भी गाजियाबाद का ही है। रील वीडियो सोशल मीडिया पर लगतार तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें म्यूजिक की भी आवाज सुनाई पड़ रही है। वीडियो यह किसी व्यक्ति द्वारा अपनी कार में बैठकर बनाई गई है, जिसमें अपनी ही कार का साइड का शीशा भी वीडियो में दिखाई पड़ रहा है।