गाजियाबाद।
गाजियाबाद के मोदीनगर -हापुड़ मार्ग स्थित मंगल विहार कॉलोनी में रास्ता बनाने के लिए मंदिर की दीवार तोड़ने को लेकर हंगामा हो गया। कॉलोनी के लोगों ने हंगामा कर कॉलोनीनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच कराने का आदेश दिए हैं। मोदीनगर- हापुड़ मार्ग पर मंगल विहार स्थित है। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के पीछे एक अन्य कॉलोनी भी काटी जा रही है। आरोप है कि कॉलोनी नाइजर मंगल विहार कॉलोनी से अपनी कॉलोनी के लिए रास्ता बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
आरोप है कि देर रात कॉलोनी मंदिर की दीवार तोड़ दी और मिट्टी डालकर रास्ता बनाने का प्रयास किया। जब इसकी सूचना कॉलोनी के लोगों को पता चला तो वह एकत्र होकर मौके पर पहुंचे और हंगामा करना शुरु कर दिया। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। सुबह फिर से कॉलोनी के लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया और दीवार ढहाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। हंगामा बढ़ने की सूचना पर मौके पर पहुंची
उपजिलाधिकारी डॉ.पूजा गुप्ता ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उपजिलाधिकारी डॉ पूजा गुप्ता ने बताया कि ये जमीन पार्क की है और वहां पर धार्मिक स्थल है। दीवार तोड़ने की भी जांच कराई जाएगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि लखनऊ से टीम बुलाकर जमीन की पैमाइश की जाएगी। जमीन की पैमाइश न होने तक कोई निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा।