वार्ड कमेटी की बैठक में हुई अहम मुद्दों पर चर्चा
पूर्वी दिल्ली।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम शाहदरा साउथ जोन कार्यालय परिसर में चेयरमैन संदीप कपूर, उपायुक्त अंशुल सिरोही के नेतृत्व में जनरल ब्रांच एवं पर्यावरण प्रबंधन विभाग क्षेत्र में सम्बंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने को लेकर वार्ड कमेटी बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सहायक आयुक्त अश्विनी कुमार, अधीक्षक अभियंता एस.डी तोमर, डीएचओ कनिका सिंह, सहायक अनुभाग अधिकारी सुभाष चंद शर्मा, निगम पार्षद रामकिशोर, विजय कुमार, अल्का रावत, प्रिया काम्बोज, नीलम चौधरी समेत अनेकों पार्षद और निगम अधिकारी मौजूद रहें, साथ ही वार्ड कमेटी बैठक शुरू होते ही सभी निगम पार्षदों ने दो लाइसेंस इंस्पेक्टरों की बुराई करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारी और लाइसेंस इंस्पेक्टरों ने अपनी मनमानी से कार्य किए है, लेकिन जनता की समस्याओं को हल करना बिल्कुल उचित नहीं समझा, जिसके चलते सड़के, फुटपाथों पर अतिक्रमण की भरमार समस्या बनी हुई है।
निगम पार्षदों का आरोप है कि अधिकतर वार्डों में अनेकों कबाड़ियों की दुकानें खुली हुई है, एलआई को कबाड़ियों की दुकानें खुले होने की जानकारी होने के बावजूद बंद करना उचित नहीं समझ रहें है, साथ ही एलआईओं ने वार्डों से उगाई करने के लिए दो प्राइवेट कर्मचारी रखें हुए है। इन अधिकारियों द्वारा वार्डों में अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है, अधिकारियों की लापरवाही के कारण वार्डों में पार्षदों की छवि खराब हो रही है। ऐसे भ्रष्ट एलआईओं को तुरंत बर्खास्त कर कार्यवाई की जाए।
सभी पार्षदों का आरोप है कि वार्डों में अतिक्रमण के साथ-साथ ही पार्कों में मोटर खराब होने के कारण पार्कों की दुर्दशा बिगड़ी हुई है, साथ ही लाइसेंस इंस्पेक्टरों के संरक्षण में सड़कों और फुटपाथों पर खाने पीने वाली रेहडी, पटरी, पान गुटका के खोके होने के कारण अतिक्रमण की समस्या हर समय उत्पन्न रहती है, लेकिन लाइसेंस इंस्पेक्टरों को उगाई करने से मतलब है, साथ वार्डों में अतिक्रमण की समस्या तक दिखाई नहीं दे रही है।
चेयरमैन संदीप कपूर ने सभी निगम पार्षदों को आश्वासन दिलाया है कि जल्द-जल्द तमाम समस्याओं का निबटारा कर लिया जाएगा, साथ ही लाइसेंस इंस्पेक्टरों को दिशा-निर्देश दिए गए है कि रोजाना वार्डों का सर्वे कर खाने पीने वाली रेहडी, पटरी, पान गुटका के खोके को हटाकर सड़कों, फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
जोन उपायुक्त अंशुल सिरोही ने सभी निगम पार्षदों से कहा कि अगर वार्डों में प्राइवेट कर्मचारी घूमते दुखाई देते है, तो पुलिस को सूचना देकर गिरफ़्तार कराए, क्योंकि प्राइवेट कर्मचारी की वजह से नगर निगम विभाग बेहद ही बदनाम हो रहा है, साथ ही उन लाइसेंस इंस्पेक्टरों पर विभाग द्वारा कार्यवाई की जाएगी, जो लाइसेंस इंस्पेक्टर अपने साथ प्राइवेट कर्मचारी को लेकर उगाई करा रहें है।