नई दिल्ली।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पार्टी के चुनावी कैंपेन ‘रेवड़ी पर चर्चा’ लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम दिल्ली वालों को छह फ्री की रेवड़िया दे रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी अपने राज्यों में लोगों को मुप्त की रेवड़ी नहीं देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हमने मुप्त की रेवड़ी दी है। बीजेपी बोलती है की मुफ्त की रेवडी बंद करेगें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं। बीजेपी सता में आएगी तो मुप्त की रेवड़ी बंद कर देगी। बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है। कहीं पर भी फ्री की रेवड़ी नहीं है।
अरविंद केजरीवाल ने रेवड़ी अभियान लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि आज से रेवड़ी अभियान शुरू हो रहा है और इस रेवड़ी चर्चा अभियान को हम गली मोहल्लों तक ले जाएंगे। जानता से जानेंगे कि उन्हें ये मुफ्त की सुविधाएं चाहिए या नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जानता के पैसे से उन्हें मुफ्त की सुविधाएं दे रहे है तो इसमें दिक्कत क्या है?
केजरीवाल ने बताईं सरकार की 6 रेवड़ियां:
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी मुफ्त की 6 रेवडियां बिजली,पानी, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त की बस यात्रा, मोहल्ला क्लिनिक (मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा) और फ्री बुजुर्ग तीर्थ यात्रा है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 25 नवंबर से ये अभियान शुरू होगा और 10 दिसंबर तक ये रेवड़ी अभियान चलेगा।