नई दिल्ली।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। ‘आप’ ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पदों पर कब्जा कर लिया है। मेयर पद के चुनाव में ‘आप’ के प्रत्याशी महेश कुमार खींची विजयी हुए हैं।
10 पार्षदों की क्रॉस वोटिंग के बावजूद ‘आप’ को जीत
इस चुनाव में ‘आप’ के 10 पार्षदों ने भाजपा को वोट दिया, फिर भी पार्टी ने जीत हासिल कर ली। बचे हुए कार्यकाल के लिए दिल्ली के मेयर पद को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है, जिससे ‘आप’ की इस जीत को और भी अहमियत मिली है।
डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी ने वापस लिया नामांकन
डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया, जिससे ‘आप’ के उम्मीदवार रवींद्र भारद्वाज को निर्विरोध रूप से डिप्टी मेयर चुना गया।
मेयर चुनाव में 3 वोटों से जीत, खींची को मिले 133 मान्य मत
मेयर चुनाव में कुल 265 वोट डाले गए, जिसमें से महेश खींची को 135 वोट मिले। हालांकि, उनके दो वोट अमान्य घोषित हुए, और उन्हें 133 मान्य वोट मिले। वहीं भाजपा के किशन लाल को 130 वोट मिले, जिससे ‘आप’ ने तीन वोटों से बढ़त हासिल की। जीत के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में जश्न मनाया।
महेश खींची की प्रतिक्रिया – “जीत तो जीत होती है”
जीत के बाद मीडिया से बातचीत में मेयर महेश खींची ने कहा, “जीत तो जीत होती है चाहे कितने भी नंबर से हो। हमारी प्राथमिकता दिल्ली को बेहतर बनाना है।” साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें मेयर बनने का अवसर दिया।
दिल्ली की सीएम आतिशी का बयान – “संविधान की जीत”
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “दलित विरोधी भाजपा ने मेयर चुनाव में देरी करवाई, लेकिन बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई।” उन्होंने महेश खींची को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल के कार्यों की राजनीति को आगे बढ़ाया जाएगा।
आम आदमी पार्टी का बयान – “जनता की जीत”
आम आदमी पार्टी ने इस जीत को दिल्ली की जनता की जीत बताया और कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा को फिर से हराया। महेश कुमार खींची दिल्ली के नए मेयर बने हैं, और ये जीत सिर्फ ‘आप’ की नहीं बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है।”