नई दिल्ली।
शालीमार बाग पुलिस ने गश्त के दौरान तीन सक्रिय स्नैचर और ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक चोरी की स्कूटी और चार चोरी/स्नैच किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपी पहले भी चोरी, लूट और स्नैचिंग जैसे मामलों में शामिल रह चुके हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए अपराध करते थे।
पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपियों को पकड़ा
गश्त के दौरान पुलिसकर्मी सिपाही तिलक राज और सिपाही विकास ने 7-8 नवंबर की रात को केला गोदाम रोड, शालीमार बाग में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को स्कूटी पर देखा। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से काम करते हुए उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान इरशाद उर्फ़ डांसर (25), दीपक (23) और आशू (23) के रूप में हुई, जो सभी नरेला के निवासी हैं।
चोरी की स्कूटी और मोबाइल बरामद, जांच जारी
जांच में पता चला कि इनके पास से बरामद स्कूटी (नंबर DL 11L 6544) प्रसाद विहार क्षेत्र से चोरी की गई थी, जबकि बरामद चार मोबाइलों में से दो NIA क्षेत्र से चोरी हुए थे और दो मोबाइलों की अभी जांच जारी है। इरशाद और दीपक पहले से ही चार आपराधिक मामलों में शामिल पाए गए हैं, जबकि आशू पर कोई पुराना मामला दर्ज नहीं है।