नई दिल्ली।
उत्तर पश्चिमी जिले के पीतमपुरा से एक चोरी की वारदात सामने आई है। जिसमें पुलिस ने पीतमपुरा के मौर्या एनक्लेव इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान एक शातिर चोर को बड़ी ही समझदारी के साथ काबू किया। आरोपी की पहचान तुलसी राम, निवासी सेक्टर-9, रोहिनी, दिल्ली, (उम्र 24 वर्ष), के रूप में हुई है।
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी को धड़ दबोचा
5 नवंबर 2024 को इलाके में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हेड कांस्टेबल हरी सिंह और कांस्टेबल अशोक सिंह मॉर्या एन्क्लेव क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। जैसे ही वे पीतमपुरा रोड के पास पहुँचे, तो उन्होंने सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति को स्कूटी पर आते देखा। पुलिस को देखकर उसने यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ हिरासत में ले लिया।
चोरी की स्कूटी और बटन वाला चाकू बरामद: पुलिस
पुलिस के मुताबिक तुलसी राम के पास से एक बटन वाला चाकू और एक स्कूटी (नंबर DL 11 K 1937) बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से जो स्कूटी बरामद की गई है, वो मॉर्या एन्क्लेव क्षेत्र से चोरी की गई थी। तुलसी राम पहले भी चोरी और स्नैचिंग के 12 मामलों में शामिल पाया गया था। उसने आसानी से पैसा कमाने के लिए ऐसे अपराधों को अंजाम देना शुरू किया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब इस मामले की गहराई तक जांच शुरू कर दी है।