नई दिल्ली।
दिल्ली के आउटर रिंग रोड़ पर एक डीटीसी बस ने दो व्यक्तियों को बुरी तरह कुचल दिया, जिस कारण इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इन दो मृत लोगों में से एक सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल हैं। यह घटना रिंग रोड स्थित मॉनेस्ट्री मार्केट के पास बीती रात यानी सोमवार लगभग 10 बजे हुई है। पुलिस ने बस चालक विनोद कुमार (57), निवासी गाजीपुर को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस और फोरेंसिक की जांच पड़ताल
पुलिस की जांच के अनुसार बस बेहद ही खराब स्थिति में थी। डीटीसी बस में कोई भी सवारी नहीं थी सिर्फ बस का D.O. डिपो ऑफिसर ही था। जिस समय ये हादसा हुआ तब बस रिंग रोड के रास्ते मॉनेस्ट्री की तरफ जा रही थी। बस इतनी तेज गति में थी कि उस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका और वो अनियंत्रित अवस्था में पुलिस अफसर समेत दो लोगों को कुचलते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे उन दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। फोरेंसिक टीम को भी पुलिस द्वारा सूचित कर मौके पर बुलाया गया। जहां से घटना की जांच के बाद सभी सबूत एकत्रित किए गए। पुलिस ने भी बस ड्राइवर विनोद को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पिछले महीने भी हुई थी कुछ ऐसी ही घटना
इससे पहले भी एक इलेक्ट्रिक बस ने कई गाड़ियों को एक साथ टक्कर मारी थी जिसमें पांच से ज्यादा गाड़ियां विनष्ट हो गई थी। इसी के साथ एक शख्स भी मूर्छित हो गया था। ये हादसा दिल्ली के ही विकासपुरी इलाके का है। इस घटना के कारण पूरे इलाके में चक्का जाम लग गया था।