नई दिल्ली।
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल के पास कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से कॉल आने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में रवि ने साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि राजेंद्र नगर में रहने वाले रवि को एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। हालाँकि कॉलर ने सीधी धमकी नहीं दी, परन्तु “अपना ध्यान रखना” जैसी बातें कही।
रवि का कॉलर से संवाद: ‘मैं तुम्हें जानता नहीं’
रवि के मुताबिक, कॉलर ने जब खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया, तो उन्होंने उससे पूछा, “अब क्या करना है?” इस पर कॉलर ने जवाब दिया कि बस हालचाल पूछने और दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए कॉल किया है। रवि ने सवाल किया कि वो कॉलर को जानते नहीं हैं, फिर कॉल क्यों किया गया। जवाब में कॉलर ने कहा, “हां, क्यों नहीं, क्या मैं फोन नहीं कर सकता?”
पुलिस शिकायत पर कॉलर का जवाब: ‘अच्छे से करिए शिकायत’
रवि ने कॉलर को चेतावनी दी कि वो पुलिस में इसकी शिकायत करेंगे। इस पर कॉलर ने जवाब दिया, “हां, करिए और अच्छे से करिए। साथ ही अपना भी अच्छे से ध्यान रखना।”