नई दिल्ली।
उत्तर पश्चिम दिल्ली के संगम पार्क थाना भारत नगर में एक मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा किया गया है। जिसमें पुलिस टीम ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के मोबाइल को बेचकर कमाए गए पैसे भी बरामद कर लिए । दिलचस्प बात यह की गुरुद्वारे में लंगर खाने की आदत के चलते मोबाइल चोर पकड़ा गया। डीसीपी उत्तर पश्चिम अभिषेक धानिया ने बताया कि 27 अक्टूबर को मोहम्मद कैफ नामक व्यक्ति ने भारत नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जिस वक्त वह अपनी दुकान में किसी अन्य काम में लगा था ,कोई उसका मोबाइल फोन चोरी कर ले गया।
सीसीटीवी कैमरा की मदद से पुलिस ने तस्वीर निकाल और अपने सूत्रों को सजा किया पता चला कि सूत्रों के आधार पर पता चला कि उक्त चोर आए दिन गुरुद्वारा नानक प्याऊ मॉडल टाउन में लंगर खाने आता है। पुलिस ने जाल बिछाकर विशाल उर्फ पगला निवासी गुरमंडी मॉडल टाउन को जिसके पास से चोरी का मोबाइल बेचकर कमाई गई रकम में से ₹900 बरामद किए गए। जांच में पता चला कि 19 साल का में विशाल पर अब तक चोरी के 6 मामले दर्ज इस ऑपरेशन को अंजाम कर देने वाली टीम में रोहित चार असी अमीन हेड कांस्टेबल प्रीतम और दीपक आदि शामिल थे।