आगरा।
देशभर के हवाई अड्डों को उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते गुरुवार को आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। हवाई अड्डे पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
सीआईएसएफ को मिला धमकी भरा ईमेल
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल भेजा गया था, जिसमें आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इस गंभीर धमकी के बाद सीआईएसएफ ने शाहगंज थाने में मामला दर्ज कराया और इस घटना की सूचना गृह मंत्रालय तक पहुंचाई गई है।
पुलिस ने जांच में झोंकी पूरी ताकत
पुलिस ने इस धमकी के मामले में आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। साइबर सेल अब इस ईमेल का आईपी एड्रेस ट्रेस कर धमकी देने वाले शख्स तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में सुराग मिलने की उम्मीद है।