नोएडा।
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा मेट्रो के सभी स्टेशन पर आज से मोबाइल, लैपटॉप चार्ज करने के लिए किराये पर पावर बैंक की सुविधा मिल सकेगी। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डा. लोकेश एम ने सेक्टर-51 एनएमआरसी स्टेशन पर इस सुविधा का शुभारंभ किया। इस मौके पर एनएमआरसी के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) पंकज कुमार, उप महाप्रबंधक (सिविल) उज्जवल कुमार, उप महाप्रबंधक (पीबी) तरूण मीणा, कंपनी सेक्रेटरी व पीआरओ निशा वधावन समेत एनएमआरसी के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। यह सुविधा एनएमआरसी के सभी स्टेशन पर मिलेगी। इसके लिए लोग 50 रुपए प्रति दिन किराए पर स्टेशन से पावर बैंक ले सकते हैं। कहीं भी स्टेशन पर लगी मशीन पर जमा कर सकते हैं।
एक दिन से लेकर एक साल तक का किराया 50-100 रुपए तक लगेगा। हर मेट्रो स्टेशन पर तीन मशीनें लगाई गई है।। एक मशीन की क्षमता 24 पावर बैंक की है। इस पावर बैंक को मेट्रो स्टेशन के अलावा कहीं और चार्ज नहीं किया जा सकता है। पॉवर बैंक लेने के पहले मेट्रो स्टेशन पर लगी मशीनों पर मोबाइल से स्कैन कर पावर बैंक लिया जा सकता है। एनएमआरसी की कंपनी सेक्रेटरी व पीआरओ निशा वधावन ने बताया कि पॉवर बैंक के कई प्लॉन मौजूद हैं। 2 स्वैप के साथ दो दिन की वैधता वाला प्लान 50 रुपए, 5 स्वैप के साथ 7 दिन के लिए 99 रुपए, 30 स्वैप के साथ 30 दिन के प्लान लिए 199 रुपए तथा 900 स्वैप के साथ 1 वर्ष का प्लान 999 रुपए में उपलब्ध है।