अलवर।
रामगढ़ उपचुनाव के चलते विधानसभा क्षेत्र में आबकारी विभाग के तीन चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जिसमें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर शीतल उतार पर आज सवेरे 10.30 बजे के करीब दिल्ली से आ रही एक गाड़ी को आबकारी विभाग के सिपाही सुमन पाल सिंह के द्वारा रोका गया। जिसमें उन्हें एक पैकेट को खोलकर देखा तो बैग के अंदर काफी बड़ी संख्या में रुपए रखे हुए मिले।
इसके बारे में तत्काल एसएसटी टीम को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर धनराशि को गिना तो वह 35 लाख रुपए मिले। संबंधित व्यक्ति कमल अग्रवाल निवासी दिल्ली से इस बारे में पूछताछ की गई तो वह संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाया। युवक ने वह यहां दिल्ली से अलवर जा रहा था । राशि को जप्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के शीतल टोल नाके पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्रेजा गाड़ी के डैशबोर्ड से 1,95,500 रुपए जब्त किए हैं।
एएसआई निहाल सिंह ने बताया- रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के चलते गाडिय़ों की तलाशी की जा रही है। जिसमें जांच के दौरान कामां क्षेत्र के निवासी अपनी ब्रेजा गाड़ी से दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के शीतल उतार पर से आ रहे थे। गाड़ी को रोककर चेकिंग की गई तो डैशबोर्ड में 1,95,500 मिले। जिन्हें जब्त किया गया।