मुंबई।
मुंबई में बीते शनिवार दशहरे वाले दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाले एनसीपी (NCP) नेता और बिल्डर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। कथित तौर पर सिद्दीकी की हत्या की मुख्य वजह सलमान खान से करीबी रिश्ता बताया जा रहा है। इस मामले के बाद अभी हाल ही में लॉरेंस गैंग ने काले हिरन मामले में माफी के लिए सलमान खान से 5 करोड़ की मांग की है।
धमकी ट्रैफिक पुलिस तक भेजी गई
दरअसल लॉरेंस गैंग ने सलमान खान को अभी एक नई धमकी दी है। लॉरेंस गैंग की और से धमकी में कहा गया कि अगर लॉरेंस बिश्नोई से सुलह करना चाहते हो या अपनी जिंदगी प्यारी है तो 5 करोड़ की रंगदारी देनी पड़ेगी नहीं तो बाबा सिद्दीकी से भी ज्यादा बुरा हाल करेंगे। ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के पास भेजी गई है। अब इस धमकी के बाद पुलिस की सिरदर्दी और ज्यादा बढ़ गई है।
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
इससे पहले हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल सभी आरोपियों में से 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं तो वहीं शिव कुमार समेत 3 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है। अब उनकी तलाश की जा रही है।