गाजियाबाद।
इन दिनों खाद्य पदार्थों में थूक , पेशाब या अन्य गन्दी चीजें मिलकर लोगों को खिलाने के मानो ट्रेंड ही चल निकला है। ऐसे सनकी लोगों के चलते समाज में न सिर्फ वैमनस्यता फैल रही है,बल्कि लोगों का बाहर खाने पीने से भरोसा ही उठता जा रहा है। अब गाजियाबाद में ऐसा घिनौना मामला सामने आया है कि जिससे बाद घर में भी खाते-पीते डर लगने लगेगा।
मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र का है। यहां एक घरेलू सहायिका(नौकरानी) ने न सिर्फ बर्तन में पेशाब किया बल्कि उसी में आटा गूंथकर पूरे परिवार को रोटियां तक खिला दीं। पूरा परिवार बीमार रहने लगा। जब शक हुआ तो रसोई में मोबाइल की सहायता से वीडियो बनाई गई। परिवार ने वीडियो में जो देखा उसके बाद सबके होश ही उड़ गए। नौकरानी को रंगे हाथों पकड़ा गया। और पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज मामले की जाँच शुरू कर दी है और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।