बहराइच।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली। दरअसल, यूपी में बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के मेहसी महाराजगंज में दुर्गा विसर्जन को लेकर विवाद छिड़ गया। यहां कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस पर गोलीबारी और पत्थरबाजी कर दी, जिस वजह से विवाद इतना हिंसात्मक हो गया कि इसने खूनी कोहराम का रूप ले लिया। इस हिंसा में रहुआ मंसूर गांव के 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में इतना आक्रोश उमड़ आया कि उन्होंने महाराजगंज बाजार में वाहनों में तोड़फोड़ कर आग में झोंक दिया। बता दें, कई थानों की पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है जिस कारण बाजार क्षेत्र छावनी में बदल गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों और हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है। वहीं इस हिंसा के बाद पुलिस की लापरवाही के चलते थाना अध्यक्ष हरदी और चौकी इंचार्ज महसी को सस्पेंड कर दिया गया है।