जयपुर।
जयपुर में गुरुवार को तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सडक़ किनारे खड़े मां-बेटी समेत तीन लोगों को कुचल दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को थार ड्राइवर समेत दो लोगों को डिटेन किया है।बंगाली कच्ची बस्ती, शिप्रा पथ निवासी दीपमाला (30), उसकी बेटी अर्पिता (3) और रिश्तेदार के बेटे राजवीर (10) की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर करीब 11 बजे दीपमाला अष्टमी पर भोजन प्रसादी के लिए दोनों बच्चों को लेकर शिप्रा पथ रोड पर गई थी।
स्वर्ण पथ के पास सडक़ किनारे तीनों खड़े थे। इसी दौरान गंगा-जमुना पेट्रोल पंप की तरफ से बीटू बाइपास की ओर थार जा रही थी। तिराहे के नजदीक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करते समय थार ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया।एसएचओ सुभाष चंद बिश्नोई ने बताया- टक्कर मारने के बाद तीनों को लहूलुहान हालत में गिरा देखकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में महिला और दो बच्चों के घायल होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
गंभीर हालत में तीनों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिए। परिजन से शिकायत लेकर स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली गई।
पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि थार को विपिन सैनी चला रहा था। गाड़ी में उसके साथ लोकेश बैठा हुआ था। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि हादसे के समय थार ओवर स्पीड में थी।एक कार को ओवरटेक करते समय थार ने रोड किनारे पेड़ के नीचे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। तीनों उछल कर कुछ दूरी पर बने गड्ढे के पास गिरे थे।